पब्लिक स्वर,कोरबा/ कोरबा जिले के करतला बस्ती में आज सुबह करीब 6 बजे एक घायल हाथी जंगल के पहुंचने का मामला सामने आ रहा है वही उक्त हाथी को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया,वही बताया जा रहा है सैंकड़ों की सख्या में ग्रामीणों ने हाथी को गांव में घुसने से रोकने के लिए बहोत से प्रयास किया जिसके बाद हाथी मौके से दूर चला गया। हालांकि ग्रामीणों में हाथियों के कभी भी घुस आने और उत्पात मचाने को लेकर भय बना हूआ है, इधर सूत्रों कि माने तो उक्त घायल हाथी जंगल से करतला बस्ती में महाविद्यालय के सामने आ पहुंचा था। वही हाथी को देखते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद स्थानीय लोग और आस-पास के गांव से ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंचकर उसे गांव से वापस जंगल भेजने के लिए ट्रैक्टर-बाइक को चालू कर और टीपा बजाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया वही दूसरी तरफ पुलिस कर्मचारी और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को हाथी के करीब जाने से रोका और हाथी पर नजर बनाए हुए हैं।
CG NEWS: बस्ती में घुसे हाथी को भगाने के लिए सैकड़ों लोगों ने किया...जाने क्या हुआ आगे
