EPISODE 2 विरासत का सौदा: चौपट छत्तीसगढ़ में खंडहर बनती उम्मीदें!अब लंबी फेहरिस्त के साथ शिकायत,क्या ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट



post

पुरातत्व के साथ साथ पर्यटन विभाग में भी बड़ा खेला... 


"पुरातत्व और पर्यटक स्थलों के नाम पर छत्तीसगढ़ में अरबों का खेल जारी, विभागों की चुप्पी रहस्यमयी, और ठेकेदारों की चांदी!"

पब्लिक स्वर,छत्तीसगढ़। जहां एक ओर सरकारें पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की बातें कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर पुरातत्व विभाग और संस्कृति मंत्रालय की छांव में अरबों का भ्रष्टाचार परवान चढ़ रहा है।पुरातत्व विभाग के साथ साथ भ्रष्टाचार की चेन पर्यटन विभाग में भी पहुंच चुकी है जहां सिरपुर के प्राचीन स्मारकों से चैतुरगढ़,रतनपुर किला तो उधर पर्यटक स्थलों जैसे चंदखुरी, दंतेवाड़ा, नवापारा, राजिम, कोर्टगढ़ किला, सिरपुर, रतनपुर किला, जगदलपुर,  बस्तर जैसे अन्य कई ऐतिहासिक स्थल शामिल हैं जहां पर भी करोड़ों के टेंडर दिए गए, पर काम का नामोनिशान नहीं और कहीं किया भी गया तो उसके नाम पर जम के भ्रष्टाचार का खेला किया गया।जिसका खुलासा परत दर परत अब पब्लिक स्वर की टीम कर रही है।वहीं अब पूरे मामले में भोपाल के रीजनल डायरेक्टर,महानिदेशक को इसकी शिकायत की जा रही है।

क्या कहा पुरातत्व विभाग के अधिकारी ने...

बहरहाल पब्लिक स्वर के EPISODE 1 में सिरपुर पर्यटन स्थल में SRP 13,16,4 पदम पानी,PALACE COMPLEX, बौद्ध विहार जैसे जगहों पर निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की ख़बर प्रकाशित करने के बाद बताया जा रहा है कि SUPERINTENDENT ARCHAELOGIST (SA) अपने इंजीनियर्स (CA)के साथ मौके पर पहुंचे।और पब्लिक स्वर से ही बातचीत में SA कालीमुथू ने कहा कि जिम्मेदारों पर कार्यवाही होगी यहां तक कि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।


लेकिन अब धीरे धीरे पब्लिक स्वर को पड़ताल में इसके तार न सिर्फ सिरपुर बल्कि छत्तीसगढ़ के कई चैतुरगढ़ किले,कोर्टगढ़ किले में कई समय से टेंडर का कार्य अधूरा पड़ा है यहां तक कि निर्माण कार्य,मरम्मत कार्य मापदंडों के अनुरूप नहीं है।CIRCLE ARCHAELOGIST (CA)के शह पर छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक स्थल,स्मारकों को निशाना बना कर करोड़ों रुपयों का हेर फेर किया जा रहा है।

एक ही ठेकेदार को दिया पूरा छत्तीसगढ़,क्या छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना लेगी एक्शन

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के प्राचीन स्मारकों के संरक्षण और विकास के लगभग कार्य टेंडर प्रक्रिया में छेड़छाड़ कर एक ही ठेकेदार को दिया जा रहा है।एक तरफ राज्य में छत्तीसगढ़ी संस्कृति,धरोहर को सहेजने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना आंदोलनरत है तो दूसरी तरफ परदेसी ठेकेदारों और अधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति के नाम पर अरबों रुपयों का घोटाला कर छत्तीसगढ़ी स्मारकों को बर्बाद किया जा रहा है।

लाखों नहीं, 100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला संभव!

पब्लिक स्वर की जांच के अनुसार, यदि निष्पक्ष जांच हो, तो सिरपुर, चंदखुरी,दंतेवाड़ा,नवापारा,राजिम, कोर्टगढ़ किला, ,रतनपुर किला,जगदलपुर,बस्तर चैतुरगढ़, , लक्ष्मण मंदिर समेत दर्जनों प्राचीन धरोहरों में 100 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय अनियमितता सामने आ सकती है।

पब्लिक स्वर की INVESTIGATION जारी है...

1.हम जल्द लेकर आ रहे हैं EPISODE 3 जिसमें खुलेंगे और भी नए पन्ने:

2.पुरातत्व विभाग के साथ साथ पर्यटन विभाग का खुलासा जिसमें रतनपुर,चंदखुरी,दंतेवाड़ा,नवापारा,कोर्टगढ,राजिम जैसे ऐतिहासिक स्थलों का पूरा खुलासा

3.संस्कृति विभाग के अफसरों की सेटिंग

4.ठेकेदारों की मिलीभगत और झूठे PR प्लान



PUBLICSWARNEWS CGNEWS RAIPURNEWS VIRASATKASAUDANEWS EPISOD2NEWS CAUPATCGMEKHANDHARBANTIUMMIDNEWS KYATHEKEDARHONGEBLECLISTNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER