देश post authorDig yadav 26 July 2024

HMD ने भारत में दो नए स्मार्ट फोन किए लॉन्च,फीचर्स और रेट सुन रह जाएंगे दंग, देखें कहा मिलेगा फोन



post

पब्लिक स्वर/ मशहूर कंपनी HMD ने स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए दो नए कम कीमत वाले फोन लॉन्च किए हैं। बतादे कि इस सीरीज के दो डिवाइसों में HMD Crest और Crest Max 5G को शामिल किया गया हैं वही इनमें कई दमदार फीचर्स हैं। बतादे कि इस सीरीज में 64 MP तक कैमरा, 5000 mAh बैटरी, 256 GB स्टोरेज स्पेस और कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। साथ ही यह 15,000 रुपये से कम कीमत वाला एक बेहतरीन फोन है। आपकी जानकारी के लिए बतादे कि HMD क्रेस्ट में डुअल कैमरा सेटअप है जबकि HMD क्रेस्ट मैक्स 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट है।वही यहां हम इन उपकरणों के मूल्य निर्धारण विवरण और विशेषताओं पर चर्चा करते हैं। इधर दोनों डिवाइस को स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा। इन उपकरणों के लिए वर्तमान में HMD क्रेस्ट की कीमत 12,999 रुपये तय की गई है। वहीं, HMD क्रेस्ट मैक्स को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इनके कलर की बात करें तो HMD क्रेस्ट मिडनाइट ब्लू, रश लिलैक और रॉयल पिंक में मिल जाएगी। वही एचएमडी क्रेस्ट मैक्स टील, डीप पर्पल और रॉयल पिंक रंगों में मिलेंगे। जानकारी है कि ये डिवाइस अगस्त में ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान अमेज़न पर उपलब्ध होंगे।


You might also like!


RAIPUR WEATHER