CG NEWS: सादे कपड़ों में वसूली कर रहे हेड कॉन्स्टेबल की बाजार में पिटाई



post

पब्लिक स्वर,जगदलपुर। जगदलपुर जिले के बस्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागबहार मुर्गाबाजार में चार दिन पहले थाने में तैनात प्रधान आरक्षक लक्षिन बघेल वसूली के लिए पहुंचा था। इस दौरान प्रधान आरक्षक ने वहां मौजूद एक ग्रामीण से गाली-गलौज करते हुए उसे मारने लगा। जिसे देख मौजूद भीड़ उग्र हो गई और गुस्‍साए ग्रामीणों ने पुलिकर्मी की जमकर पिटाई कर दी। किसी ने इसका वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद मामले में एसपी बस्तर शलभ सिन्हा ने आरोपित जवान को लाइन अटैच करने के आदेश दिए हैं।


Cgpolice publicswarnews

You might also like!


RAIPUR WEATHER