पब्लिक स्वर,बीजापुर/ प्रदेश में भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा शुरू हो गई है वही जानकारी है कि बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में घासीराम नाग को भाजपा की कमान सौंप दी गई है, इसकी घोषणा जिला मुख्यालय बीजापुर स्थित भाजपा कार्यालय में की गई है। सूत्रों कि माने तो आज प्रदेश के 14 जिलों में भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी इधर कल 20 जिलों में चुनाव होगा लेकिन कवर्धा और राजनांदगांव ने सहमति नहीं बनने के कारण इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, बतादे कि बीजेपी में बूथ कमेटियों के बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है इसके बाद जिला अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में सभी जिलों से आए नामों की समीक्षा कर 3-3 नामों का पैनल तैयार कर केन्द्रीय नेतृत्व के पास मंजूरी के लिए भेजा था वहां से लिफाफा आने के बाद अब जिलाध्यक्षों की घोषणा बाकी है।
CG NEWS: बीजापुर जिले में घासीराम नाग को सौंपी गई भाजपा की कमान, देखें पूरी रिपोर्ट

