देश post authorPublic Swar Desk 04 April 2024

टीवी डिबेट में कांग्रेस के सबसे तेज़ तर्रार प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी से दिया इस्तीफा,कहा नही लगा सकता सनातन विरोधी नारे



post

पब्लिक स्वर,नई दिल्ली।कांग्रेस पार्टी इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।लगातार पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट लंबी होते जा रही है।

दरअसल अब टीवी डिबेट में  आने वाले कांग्रेस के सबसे तेज़ तर्रार प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस दिन ब दिन दिशाहीन होते जा रही है  मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता ना मैं देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गालियां दे सकता।


You might also like!


RAIPUR WEATHER