रिपोर्ट - नितेश मानिकपुरी
पब्लिक स्वर भखारा -थाना प्रभारी भखारा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पचपेड़ी पन्ना तालाब के तालाब के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेल रहें हैं की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो 04 जुआडियान को पुलिस आरोपियों को मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया,कुछ आरोपीगण पुलिस को देखकर भाग गए।
मौके पर जुआ खेलते चार पकड़े गये व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर अपना नाम महेश्वर साहू उम्र 24 वर्ष एवं प्रकाश कुमार साहू ,उम्र 27 वर्ष,युवराज साहू ,उम्र 28 वर्ष एवं सोनसाय साहू उम्र 28 वर्ष चारों ग्राम पचपेड़ी
का रहने वाले बताये मौके पर फड़ से 3130/- रूपये नगद,ताश के 52 पत्ते गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना भखारा के अपराध क्रमांक 175/24 धारा 3(2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।