Politics post authorUser 1 21 January 2025

चुनाव के बीच AAP के चार नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन,जाने क्या है इसके पीछे की वजह



post

पब्लिक स्वर/ दिल्ली चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है साथ ही जानकारी है कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी और हर्ष मल्होत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नए सदस्यों को बीजेपी ज्वाइन करवाई, वही बतादे कि AAP के पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा, दो बार की काउंसलर रेखा रानी, सांसद संजय सिंह के प्रतिनिधि विजेंद्र चौधरी और पूर्व काउंसलर शिल्पा कौर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।


इधर बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि "केजरीवाल ने पिछले 10 साल में अपने कामों पर एक भी शब्द नहीं बोला है, केजरीवाल ने एमसीडी के बजट को बर्बाद कर दिया है। कोई वर्क कल्चर नहीं है, इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है। तो दूसरी तरफ " बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने स्थायी समिति का गठन नहीं किया है, जिससे एमसीडी के विकास कार्य रुके हुए हैं। मैं नए सदस्यों का बीजेपी में स्वागत करता हूं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "हम विजेंद्र चौधरी, रेखा रानी, शिल्पा कौर, अतुल जैन का बीजेपी में स्वागत करते हैं।कमलजीत सेहरावत के क्षेत्र से कई पार्षद हमारे साथ आए हैं इस मौके पर कई नेता यहां आए हैं, हम आप सभी का स्वागत करते हैं।"


You might also like!


RAIPUR WEATHER