CG NEWS: वन परिक्षेत्र अधिकारी तीर्थ राज साहू की मुख्य सचिव से शिकायत



post

पब्लिक स्वर,अभनपुर,रायपुर/ वन परिक्षेत्र नया रायपुर के अंतर्गत अभनपुर, नवापारा में चल रहे लकड़ी माफियाओं के आतंक से त्रस्त होकर इस खेल में शामिल रेंजर तीर्थराज साहू के खिलाफ वन विभाग के मुख्य सचिव से शिकायत की गई है।


आपको बता दे कि परिक्षेत्र में आरा मिलो में अवैध अर्जुन लकड़ी पर कड़ी कार्यवाही न कर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी लकड़ी माफियाओं का साथ देकर अर्जुन लकड़ियों की कटाई में रेंजर तीर्थराज साहू पर गंभीर आरोप लगते रहे है। यहां तक कि अवैध लकड़ी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को भी सेटलमेंट करने के खबर भी आई जिसके बाद अब शिकायतकर्ता करता ने प्रमाणों के साथ वन विभाग के मुख्य सचिव को रेंजर पर सख्त कार्यवाही के लिए शिकायत कर दी है।


गौरतलब है कि परिक्षेत्र में बुरी तरह चल रहे अर्जुन लकड़ी की कटाई पर पब्लिक स्वर ने खबरें प्रकाशित की जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को रेंजर तीर्थराज साहू ने झूठा बताकर गुमराह किया। फिर अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने जांच में पाया कि अभनपुर और नवापारा के सभी आरा मिलो में अर्जुन लकड़ी की कटाई हो रही है और उसमें से पांच आरा मिलो को सीलबंद कार्यवाही की गई। वही अंदरखाने से मिल रही खबरों के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारीयों रेंजर को फटकार लगाई। फिर क्या था रेंजर ने आरा मिलो में देर रात चल रहे कटाई को मौन संरक्षण दे दिया और तो और शिकायतकर्ता के मुताबिक अभनपुर और नवापारा में अर्जुन से भरे ट्रैक्टरों को सात से आठ बार पकड़ा गया और हजारों लेकर छोड़ दिया गया। शिकायतकर्ता ने इसका प्रमाण देते हुए छायाप्रति दी जिसमें गीला कहूवा (अर्जुन) लकड़ी और अन्य फलदार वृक्षों की लकड़ी से भरे ट्रैक्टरों को पकड़ा गया जिसके बाद प्लान के तहत उसे डिपो लाया गया और लकड़ी माफिया के डिपो आने के बाद ट्रैक्टर को वही डिपो में खाली कर ट्रैक्टर को बाइज्जत भेज दिया गया वही शिकायत करता द्वारा दिए गए फोटो में नवापारा परिक्षेत्र तर्री डिपो प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर इलीसबा खेस,रेंजर तीर्थराज साहू की सरकारी वाहन सहित निजी वाहन वहां पर मौजूद थी। बताया जा रहा है कि अभिषेक श्रीवास्तव, अभनपुर डिप्टी रेंजर प्रमोशन के लिए कांग्रेस शासन के समय जैक लगाकर रायपुर वन मंडल में पदस्थ है। तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज में देर रात चल रहे आरा मिलो लकड़ी की आवाजाही लगी हुई है। बताया जा रहा अभनपुर डिप्टी रेंजर और रेंजर ने आरामीलो में प्रतिबंधित लकड़ी को काटने के लिए सुबह 4 बजे से 9 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया गया है।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!