पब्लिक स्वर,रायपुर/ रायपुर के उरला स्थित यशोदा नंदन इस्पात प्रा. लि. पर दिल्ली कोर्ट से आई 6 सदस्यीय टीम ने छापेमारी करते हुए नकली कामधेनु सरिया बनाने और उसे बेचने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, वही सूत्रों कि माने तो यशोदा नंदन इस्पात प्रा. लि. द्वारा कामधेनु ब्रांड के नाम से नकली सरिया देशभर के विभिन्न राज्यों में बेचा जा रहा था। वही छापेमारी के समय प्लांट से 1 हज़ार टन से अधिक डुप्लीकेट कामधेनु सरिया जब्त किया गया है साथ ही बताया गया कि उक्त कार्रवाई के बाद जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि कई अन्य प्लांटों में भी नकली सरिया बनाने का काम हो रहा था। जिसके बाद अब इन प्लांट्स पर भी छापेमारी की आशंका जताई जा रही है फिलहाल इस मामले में पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
CG NEWS: कोर्ट के निर्देश के बाद यशोदा नंदन इस्पात प्रा. लि. से नकली कामधेनु सरिया जब्त, देखें पूरी रिपोर्ट
