CG NEWS: 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार,चाचा को जीताने... देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,बिलासपुर/ बिलासपुर जिले में एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में अवैध नशे के खिलाफ प्रहार अभियान चला रही है इसी कड़ी में चुनाव आचार संहिता के बीच पुलिस संदिग्ध सामग्रियों और रकम तथा नशे की जांच कर रही है, वही थाना कोटा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कोटा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही उक्त जब्त सामग्री का कुल मूल्य करीब 21 लाख रुपये आंका गया है इधर उक्त गिरोह का सरगना नितिन जायसवाल को माना जा रहा है नितिन जायसवाल को ही यह शराब सप्लाई की जानी थी। बतादे कि नितिन जायसवाल के चाचा सुरेंद्र जायसवाल बलौदाबाजार में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी हैं जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु शराब खपाने के लिए मध्य प्रदेश से शराब मंगवाई जा रही थी जिसे बिलासपुर पुलिस ने रास्ते में ही पकड़ लिया।


Cgpolicepublicswar

You might also like!