CG NEWS: कोयला डंप करने के दौरान वाहन के केबिन में लगी आग,जाने क्या है इसके पीछे की वजह



post

पब्लिक स्वर,कोरबा/ कोरबा जिले के मानिकपुर कॉल साइडिंग में कोयले से लदे एक ट्रेलर में आग लगने का मामला सामने आया है साथ ही जानकारी है कि कोयला डंप करने के दौरान वाहन के केबिन में आग जिसके बाद आसमान में काला धुआं उठने लगा वही वाहन चालाक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। इधर सूत्रों कि माने तो मानिकपुर पुलिस चौकी इलाके के मानिकपुर कोल साइडिंग में कोयला डंप करने पहुंचे ट्रेलर में अचानक आग लग गई जिससे केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, इस दौरान ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई फिलहाल मौके पर पुलिस और एसईसीएल के अधिकारीl पहुंचे है।


Cgpolicepublicswar

You might also like!