CG NEWS: बुढ़ेश्वर मंदिर के पास स्थित मकान में लगी आग,सिलेंडर फटने से इलाके में मचा हड़कंप, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,रायपुर/ रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में बुढ़ेश्वर मंदिर के पास एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है वही जानकारी है कि आग लगने से घर के भीतर रखे 2 सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।


सूत्रों कि माने तो जिस घर में आग लगी वह बशीर खान नाम के व्यक्ति का है जिसका 2 मंजिला मकान है जिसमें नीचे दुकान है और ऊपर 2 कमरे हैं आग लगने के दौरान वह पान ठेले पर था वही घर में कोई नहीं था। इधर बशीर खान के अनुसार आग लगते देख उसने बुझाने का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हुआ जिसके बाद घबराकर वह जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से नीचे उतर आया वही दूसरी तरफ आसपास रहने वाले लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बताया जा रहा है कि घर में कपड़े और लकड़ी का सामान होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और आग की तेज लपटें घर के बाहर खिड़की से आने लगी इधर मौके पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस के पेट्रोलिंग टीम को घर के भीतर 2 सिलेंडर रखे होने की जानकारी मिली। सिलेंडर फटने की आशंका को देखते हुए आसपास से भीड़ को हटा लिया गया जिससे कोई और बड़ी अनहोनी न हो पाए। आग बढ़ते ही घर के भीतर रखे 2 सिलेंडर एक के बाद एक 5 मिनट के भीतर फट गए। सिलेंडर ब्लास्ट होते ही आसपास के घरों के कांच टूट गए और धमाके से आसपास का इलाका गूंज उठा इधर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फौरन पानी की बौछारे मारना शुरू किया जिसके बाद करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया।


Cgpolicepublicswar

You might also like!