पब्लिक स्वर,रायपुर/ रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरापारा के पास वीरभद्र नगर इलाके में एक घर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि उक्त घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है वही जानकारी है कि आग की लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर कैनाल रोड से भी देखा जा सकता था फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग को अलर्ट किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई है। इधर सूत्रों कि माने तो मौके पर स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए दमकल टीम का इंतजार किया जा रहा है।
CG NEWS: रायपुर के रिहायशी इलाके में स्थित मकान में लगी आग, देखें पूरी रिपोर्ट
