CG NEWS: पार्षद प्रत्याशी पर आदिवासियों को गोंड-गंवार कहने पर FIR दर्ज, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,कोरबा/ कोरबा जिले के कटघोरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद प्रत्याशी पवन अग्रवाल के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है,वहीं उनपर आरोप है कि एसडीएम सभागार में आयोजित एक बैठक के समय उन्होंने आदिवासी समाज के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया साथ ही उन्हें "गोंड-गंवार" कहकर संबोधित किया। वही दूसरी तरफ गोंडवाना पार्टी के नेता लाल बहादुर कोर्राम की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है सूत्रों कि माने तो कोर्राम के मुताबिक जब रिटर्निंग अफसर के समक्ष चुनावी नियमों की जानकारी दी जा रही थी, तब पवन अग्रवाल ने टिप्पणी की "हमें समझाने की जरूरत नहीं है गोंड गंवार नहीं है।" उनकी इस टिप्पणी के बाद सभा में तीखी प्रतिक्रिया हुई और आदिवासी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया इसके पश्चात आदिवासी नेताओं ने कटघोरा थाना पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की फिलहाल थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की बात कही है।


Cgpolicepublicswar

You might also like!