रिपोर्ट - राजेश रात्रे
पब्लिक स्वर धमतरी -छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर भखारा मे मशाल रैली निकालकर लंबित मांगों के लिए फेडरेशन ने हुंकार भरी है।एक दिवसीय मशाल रैली निकालकर अपनी मांगों से सरकार को अवगत करवाया है साथ ही साय सरकार को उनकी चुनावी वादा याद दिलाया है।
फेडरेशन पदाधिकारी पुरुषोत्तम निषाद ने बताया प्रांतीय निर्देशानुसार बुधवार 11 सितंबर को मशाल रैली फेडरेशन भखारा के समस्त कर्मचारियों के माध्यम से आंदोलन की चरण बद्ध प्रकिया में तृतीय चरण की लड़ाई में अटल चौक से मशाल रैली निकालकर भखारा -धमतरी मुख्य मार्ग से होते हुए तहसीलदार भखारा को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जिनमे जनवरी 2024 से केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवम जुलाई 2019 से महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि का जी पी खाता में समायोजन,भाजपा की घोषणा पत्र अनुसार शासकीय सेवको को चार स्तरीय समयमान वेतनमान ,केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता,भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार मध्य प्रदेश सरकार की भाँति प्रदेश के शासकीय सेवकों की अर्जित अवकाश नक़दीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन करने मांग पूरा नही होने पर फेडरेशन भखारा ने उग्र आंदोलन की बात कही।मशाल रैली में दयालू राम साहू जिला सह संयोजक,ब्लाक भखारा फेडरेशन के पदाधिकारी सरंक्षण गण शिवनारायण गजेंद्र ,पी आर प्रीतम, राज कुमारगंजीर,एस आर साहू,जी पी साहू ,कोषाध्यक्ष बीरेंद्र साहू, सलाहकार कमल नारायण सार्वा, सुलेमान ग्वाल,महामंत्री हेमन्त साहू,महिला प्रकोष्ठ मार्ग दर्शक माधुरी डड़सेना,अध्यक्ष रेणुका बारले, प्रवक्ता मीरा चंद्रकार, उषा साहू, महिला प्रकोष्ठ सदस्य अर्चना नाग,लोकेश्वरी साहू, बिंदेश्वरी ध्रुव, सुमन देवांगन, संतोषी रात्रे, अनामिका देवांगन, गोदावरी ठाकुर,मिडिया प्रभारी वेदराम ध्रुव, एवम विभिन्न विभागों के पदाधिकारी गण, जिसमे पशुचिकित्सा विभाग से जग्गनाथयादव, ठाकुर ,चन्द्र शेखर निर्मलकर, शिक्षा विभाग घनश्याम प्रसाद वर्मा, चंद्रिका प्रसाद धनकर,आशीष गौर,मितेश पाल, सुरेंद्र चेलक,टीकम चंद साहू, रोमन रात्रे, गिरधारी साहू,सीताराम साहू,हृदय राम सिन्हा, मोहित साहू,फनेश साहू,प्रवीण साहू,रवि ठाकुर, जितेंद्र शर्पा,राकेश भारती ,मोहित कुमार ,नन्द कुमार, अनुज साहू, रविंद्र कोसरे,भोजराज साहू, श्रवण साहू, लीला राम साहू,मोहन टण्डन,तीरथ साहू,पुरुषोंत्तम लाल सेन,मेष कुमार साहू, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, आर आर साहू, श्याम सुंदरशर्मा,पी आर देवांगन ,नरसिंग मारकंडे, डगेश्वर प्रसाद साहू, मुकेश साहू,योगेश साहू, विनोद ठाकुर,रुद्रपूरी गोस्वामी, संतोष साहू,अमृत लाल घोघरे,वासुदेव ठाकुर, जागेश्वर प्रसाद मंडावी,योगेंद्र साहू, खेमसिंह यादव, दुष्यंत साहू,संतोष मारकंडे , कमलेश कंवर,लोकेश कुमार साहू, प्रदीप साहू, खुमेश्वर सिन्हा, तुलसी राम नेताम, अमजद खान,स्वास्थ्य विभाग चितेश साहू, एन एम साहू,संदीप साहू, तरुण साहू,ओमन साहू, भरत लाल साहू,बाला राम रात्रे,मोहन लाल साहू, राजस्व विभाग हेमंत चन्द्राकर, देवेंद्र साहू, प्रमोद गजेंद्र, मनीष केशरवानी, रामकुमार, समस्त पटवारी गण,मनोज चन्द्राकर (आर आई ) राजस्व विभाग लिपिक त्रिलोक यादव पीताम्बर साहू,पेंशनर संघ,भगवानी राम शांडिल्य दाऊ लाल साहू,आदि पदाधिकारी एवम सदस्य कर्मचारीपीताम्बर साहू,पेंशनर संघ,भगवानी राम शांडिल्य दाऊ लाल साहू,आदि पदाधिकारी एवम सदस्य कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।