किसान भाई फसल बीमा का लाभ उठाएं, क्षति होने पर तत्काल करें सूचना



post

पब्लिक स्वर धमतरी। धमतरी जिले में मौसम में आए अचानक बदलाव को देखते हुए असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसे में कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि वे फसल कटाई का कार्य मौसम की स्थिति को देखते हुए ही करें।

  खेतों में कटाई के बाद रखे गए धान के करपा को सुरक्षित स्थान पर (मेड़ों पर या खरही जमाकर) रखें, ताकि वर्षा के पानी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

  कलेक्टर  श्री अबिनाश मिश्रा कहा कि धान की खड़ी फसल में अत्यधिक वर्षा से होने वाली क्षति बीमा कवरेज के अंतर्गत नहीं आती, परंतु कटाई उपरांत रखी फसल 14 दिनों तक फसल बीमा के दायरे में आती है।

  यदि किसी किसान की फसल कटाई के बाद असामयिक वर्षा या ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त होती है, तो किसान भाई बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800-419-0344 या 14447 पर क्षति होने के 72 घंटे के भीतर सूचना देना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।

  इसके साथ ही किसान संबंधित कृषि या राजस्व विभाग के मैदानी अमले तथा बैंक शाखा को भी लिखित में सूचना दें, ताकि खेतों का मौके पर निरीक्षण कर नुकसान का सही आकलन किया जा सके और शासन के प्रावधानों के अनुसार बीमा क्षतिपूर्ति की कार्यवाही समय पर की जा सके।

 कलेक्टर  श्री मिश्रा ने कहा कि किसान फसल बीमा योजना का अधिकतम लाभ उठाएं और समय पर जानकारी देकर अपनी मेहनत की फसल को सुरक्षित रखें।



PUBLICSWARNEWS CGNEWS DHAMTARINEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER