CG NEWS: शाम ढलने के बाद किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हाथी, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,रायगढ़/ रायगढ़ और धरमजयगढ़ वन मंडल के अलग-अलग रेंज में 117 हाथियों के विचरण करने का मामला सामने आया है वही बताया जा रहा है कि हाथियों का कई दल शाम ढलने के बाद गांव के करीब पहुंच कर किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं, इधर सूत्रों कि माने तो सोमवार की रात धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों के अलग अलग दल ने 11 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। जिसमें ओंगना गांव में 1 किसान के फसल को रौंदा है वही दूसरे दल ने दर्रीडीह के 2 किसान, मेढरमार में 4 किसान, कटाईपाली में 3 किसान के साथ लैलूंगा रेंज के कुंजारा में 1 किसान के गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है जानकारी है कि रात में जब जंगल से निकलकर हाथियों का दल किसानों के खेतों तक पहुंचता है। तब किसानों को कई बार रात तक जागना पड़ता जाता है और हाथी मित्र दल, वनकर्मियों के साथ ग्रामीण उन्हें गांव से दूर भगाने का प्रयास करते हैं।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!