पब्लिक स्वर,अभनपुर/रायपुर।अभनपुर सहित पूरे राज्य में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज़ है वहीं दूसरी ओर आचार संहिता लागू होने के बाद भी वन विभाग के अंतर्गत अवैध कार्य थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।आचार संहिता में वन विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध कार्यों पर तुरंत कार्यवाही का जिम्मा रहता है लेकिन अभनपुर वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर इलिसबा खेस मैडम ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों का साथ निभा कर वरिष्ठ और चुनाव अधिकारियों को भी ठेंगा दिखा रही हैं।दरअसल अभनपुर की आरा मिलों में खुलेआम कट रहे अर्जुन लकड़ियों की खबरों को झूठा बता कर लकड़ी माफियाओं को डिप्टी रेंजर और रेंजर तीर्थराज साहू लगातार संरक्षण दे रहे थे जिसके बाद पिछले दिनों वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर अर्जुन लकड़ी काटे जाने पर नवापारा की 4 व अभनपुर में 1 आरा मिल सहित कुल 5 पर सीलबंद कार्यवाही की गई थी लेकिन अब फिर चुनावी आढ़ में रेंजर और डिप्टी रेंजर चुनाव के व्यस्त माहौल को देखते हुए लकड़ी माफियाई को मौके का फायदा उठाकर आरा मिलों में अर्जुन लकड़ी की अवैध कटाई को हरि झंडी दे दी है।
नवापारा में अर्जुन से भरा ट्रैक्टर को आरा मिल में ले जाते कल रात की तस्वीर
नवापारा,आमनेर स्थित मिलों में अर्जुन लकड़ियों कटाई के फोटो से हुआ खुलासा
यह यूं ही नहीं कहा जा रहा है मसलन पब्लिक स्वर की टीम ने आमनेर स्थित आरा मिलो में चल रहे अवैध अर्जुन लकड़ी कटाई को प्रमाणित करता हुआ फोटो भी प्रेषित किया।बताया जा रहा है कि रेंज के अधिकारी ने पिछले दिनों अर्जुन लकड़ी से भरे ट्रैक्टर गश्त के द्वारा किसी अर्जुन लकड़ी से भरा हुआ ट्रेक्टर को पकड़ा गया लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 40 हज़ार लेकर मामले ऑन द स्पॉट में ही सेटल कर दिया गया और आरा मिल संचालकों को सुबह 3 बजे से 10 बजे तक अर्जुन लकड़ी काट कर खत्म करने की हिदायत दी गई ताकि काले कारनामों पर पर्दा डाला जा सके।आपको हम बता दे कि सूर्योदय के पहले आरा मिल चलाना और सूर्यास्त के बाद मिल चलाना वन अपराध के अंतर्गत आता है।यहां तक कि नवापारा के सोमवारी बाज़ार स्थित आरा मिल में भी अर्जुन लकड़ी का परिवहन और कटाई का फोटो भी सामने आया है।
लकड़ी काटने की सूचना देने पर मैडम खेस को नहीं पहुंची ठेस, उल्टा एक मिनट का हवाला देते हुए फोन किया ब्लॉक
पब्लिक स्वर की टीम के द्वारा डिप्टी रेंजर मैडम अभनपुर को प्रतिबंधित लकड़ी का अवैध परिवहन और आमनेर स्थित मिलो में अवैध कटाई की जानकारी देने के लिए कॉल किया गया तो मैडम डिप्टी रेंजर ने कॉल रिसीव किया लेकिन कॉल रिसीव्ड के पश्चात डिप्टी रेंजर जानकारी दिया गया वो ध्यान से सुनी लेकिन एक मिनट का हवाला देकर फोन कट कर दिया। पुनः 10 मिनट डिप्टी रेंजर खेस को कॉल किया गया जिससे पता चला डिप्टी रेंजर खेस ने तो कॉल ही ब्लॉक कर दिया।जाहिर है अपनी ड्यूटी को शपथपूर्वक निभाने की कसम खाने वाले अधिकारी को पेड़ों की हत्या से भला क्यों ठेस पहुंचेगी।