अन्य post authorUser 1 02 February 2025

चुनाव प्रचार वाली गाड़ी पर हुआ हमला, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर/ वाल्मीकि समाज और दलित पंचायत के सदस्यों ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया साथ ही बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने वहां से गुजर रही AAP की चुनाव प्रचार वैन पर भी हमला किया, वही AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि "भाजपा इस बार एक ऐतिहासिक हार की तरफ बढ़ रही है। इस ऐतिहासिक हार से बौखलाई हुई भाजपा ने पहले 18 जनवरी को अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया था...और अब भाजपा के गुंडों का मनोबल इतना बढ़ गया कि आज वे खुलेआम बिना कानून की फिक्र किए AAP की प्रचार वाली गाड़ी पर हमला कर रहे हैं... दिल्ली में चुनाव आयोग की आंखें बंद हैं... भाजपा ये सारी काली-करतूतें ऐसी विधानसभा में कर रही है जिसके तहत निर्वाचन भवन उपस्थित है..."


PUBLICSWARNEWS

You might also like!