CG NEWS: चेकिंग के दौरान कार चालक ने पुलिस के सरकारी वाहन को मारी ठोकर,CSP और SSP घटना में... देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,रायपुर/ रायपुर के सिविल लाइन इलाके में रात के दौरान चेकिंग के वक्त ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है जहां बात जा रहा है कि एक मारुति SX कार चालक पुलिस की रोकने के बावजूद नहीं रुका तो CSP और SSP ने कार चालक का पीछा करते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने पुलिस टीम को चकमा देने के लिए तेज रफ्तार से गाड़ी भगाई और CSP की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी, पर गनीमत रही कि CSP और SSP इस घटना में बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत पीछा करते हुए भगत सिंह चौक पर कार चालक को दबोच लिया और आरोपी प्रियेश बग्गा के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव, मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पुलिस ने कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इस पूरी वारदात का CCTV फुटेज सामने आ चुका है, जिसमें कार चालक की हरकतें स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुई हैं।


Cgpolicepublicswar

You might also like!