राज्य post authorDig yadav 08 December 2023

CG NEWS: जिला प्रशासन के प्रयास से पहली बार इस गांव में पहुंची बिजली की रोशनी



post

पब्लिक स्वर,नारायणपुर। नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित अति संवेदनशील क्षेत्र के ग्राम कोढ़ेर में आजादी के बाद पहली बार जिला प्रशासन के प्रयास से विद्युत पहुंचाई गई है। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। वही विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता के अनुसार बतादें कि कोढ़ेर में जिला खनिज न्यास निधि की राशि 16 लाख 99 हजार रूपये से विद्युत विभाग द्वारा बिजली पहुंचाई गई है। वही ग्राम कोढ़ेर में 41 बीपीएल कार्डधारी परिवारों के घरों में विद्युत कनेक्शन दी गई है। बतादें कि ग्राम कोढ़ेर स्कूलपारा, पटलेपारा के लिए परंपरागत उर्जा से विद्युतीकरण करने हेतु दो ट्रांसफार्मर लगाई गई है तथा 11 केव्ही0 लाईन 2.46 किलोमीटर और एल0टी लाईन 2.025 किलोमीटर पूर्ण की गई है। वही अब पढ़ने वाले बच्चों को बिजली पहुंचने से पढ़ाई करने में काफी सुविधा मिल रही है। साथ ही बिजली पर निर्भर कार्यो जैसे खेतों में सिचाई सुविधा के साथ घरों में टीवी लगने से देश विदेश के गतिविधियां की जानकारी आसानी से मिल रही है। वही सूचना क्रांति के जमाने में विद्युत नहीं होने के कारण हमे किसी भी प्रकार के मनोरंजन की सुविधा भी नही मिल पा रही थी किन्तु अब बिजली पहुंचने से घरों में पंखा कुलर के साथ मोबाईल चार्जिंग करने में सुविधा प्राप्त हो रही है, जिससे गांव वाले बेहद खुश हैं। बिजली पहुंचने से ग्रामवासी जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।


You might also like!


RAIPUR WEATHER