अन्य post authorUser 1 03 February 2025

नशे में धुत्त कार चालक ने कार को रेलवे ट्रैक पर पहुंचाया,जाने क्या हुआ आगे



post

पब्लिक स्वर/ कर्नाटक के कोलार अंतर्गत टेकल रेलवे स्टेशन में बीते शनिवार देर रात चौंकाने वाली घटना सामने आई बताया जा रहा है कि यहां नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने अपनी कार सीधे रेलवे स्टेशन परिसर में घुसा दी, जानकारी है कि पहले उसने कार को प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया और फिर रेलवे ट्रैक में घुसा दिया इधर आसपास के लोगों ने जब यह नजारा देखा और ट्रैक पर चढ़ी कार के पास पहुंचे तो ड्राइवर का हाल देख उनके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि वह नशे में चूर था वही उक्त ड्राइवर की पहचान राकेश के रूप में हुई जिसने बंगारपेट रेलवे पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले अराजकता फैलाई, साथ ही जानकारी है कि अधिकारियों ने आगे किसी दुर्घटना को रोकने के लिए वाहन को हटाने जेसीबी का इस्तेमाल किया फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।


बता दें कि बीते साल जुलाई में केरल के कन्नूर से ऐसा ही मामला सामने आया था इस दौरान शराब के नशे में धुत कार सवार ने कार को रेलवे ट्रेक पर चढ़ा दिया, नशे की हालत में उन्हें समझ ही नहीं आया कि कार सड़क पर चल रही है या फिर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई है। साथ ही बताया गया कि युवक ने करीब 15 मीटर तक कार को रेलवे ट्रैक पर चलाया दरअसल, कन्नूर के अंचराकांडी का रहने वाला जयप्रकाश शराब के नशे में थाझे चोव्वा रेलवे गेट के पास कार से पहुंचा था जहां उसने अपनी कार को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया और करीब 15 मीटर तक कार को ट्रैक पर चलाते हुए ले गया। रेलवे गेट के गेटकीपर और कुछ अन्य लोगों ने कार को रेलवे ट्रैक पर चलता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए जिसके बाद लोग दौड़े-दौड़ कार के पास पहुंचे और अंदर देखा तो कार की ड्राइविंग सीट पर नशे में धुत जयप्रकाश बैठा हुआ था। वही कार रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच थी ड्राइवर जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को भी जब्त कर लिया।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER