CGNEWS:सतनामी समाज का जिला स्तरीय बैठक धमतरी में आयोजित



post

रिपोर्ट - राजेश रात्रे


पब्लिक स्वर धमतरी - सतनामी समाज जिला धमतरी का जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार दिनांक 31 मार्च 2024 को प्रातः 11:00 बजे गुरु बालक दास भवन जोधपुर वार्ड धमतरी में किया गया है।बैठक में जिला अध्यक्ष धमतरी व ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी ग्रामीण पद हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव संपन्न किया जाना है प्रातः 10:00 बजे से 1:00 तक जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी ग्रामीण पद हेतु आवेदन पत्र नामांकन पत्र आमंत्रित किया गया है।आवेदन पत्र संचालक मंडल सदस्य लोकेश लहरे वह नरेश बघेल के द्वारा लिया जाएगा 11:00 से 2:00 बजे तक सामाजिक चर्चा पर चर्चा किया जाएगा 2:00 से 3:00 बजे तक स्वल्पाहार उपरांत 4:00 बजे जिला अध्यक्ष धमतरी वह ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष चयन प्रक्रिया किया जाएगा चयन उपरांत जिला अध्यक्ष व धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष की नाम की घोषणा किया जाएगा।

सतनामी समाज जिला धमतरी के आम सभा बैठक में सभी ब्लॉकों के सामाजिक जागरूक युवा महिला कर्मचारी सामाजिक बुद्धिजीवी वरिष्ठ की अधिक संख्या अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित का आगरा किया गया है सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक सामाजिक जनों तक सामाजिक बैठक का सूचना प्रसारित किया गया है।


Other

You might also like!