बिलासपुर रेल हादसे पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जताया दुख, दिए राहत-बचाव कार्य में तेजी के निर्देश



post

पब्लिक स्वर,बिलासपुर। बिलासपुर के पास हुई भीषण रेल दुर्घटना पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गहरा दुख व्यक्त किया है। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हुई है, जिसमें कुछ यात्रियों के हताहत होने की सूचना है। हादसे के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि वे लगातार बचाव दल और अधिकारियों से संपर्क में हैं, ताकि सभी यात्रियों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा, “ईश्वर से सभी यात्रियों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत कार्य को युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं और रेलवे विभाग के साथ समन्वय कर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।



PUBLICSWARNEWS CGNEWS CGPOLICENEWS BILASPURRELHADSANEWS RAIPURNEWS DEPUTYCMARUNSAONEWS ARUNSAONETRENHADSEMEJATAYDUKHNEWS RAHATKARYAMETEJIKENIRDESHNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER