रिपोर्ट - राजेश रात्रे
पब्लिक स्वर धमतरी - शिक्षा विभाग में प्रत्येक जिले के मूल्यांकन सेंटर में 10वी 12 वी के बोर्ड मूल्यांकन कार्य चालू है , मार्च माह समाप्ति की ओर और अप्रैल माह शुरू होने वाला है एक तरफ बोर्ड कार्य तो दूसरी तरफ स्कूल में अभी शाला संचालन सुबह 10:00 से 4.00 तक हो रहा है कुछ जगह पर तो लोकल क्लास 9वी 11वी परीक्षा हो चुकी है लेकिन कुछ संस्थाओं में अभी परीक्षा पूर्णता की ओर है गर्मी में दोपहर में तापमान बढ़ने के कारण छात्रों व शिक्षको को गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया है अप्रेल में गर्मी और बढ़ती है जो छात्रों व शिक्षको के लिए रिस्क रहता है स्वास्थ्यगत समस्याएं उत्पन्न होती है इसलिये इन समस्याओं से निजात पाने व सुरक्षा की दृष्टि से सुबह पाली में 7.30 से 11.30 तक स्कूल संचालन के निर्देश जारी कर दिए जाते है पूर्व में प्रमुख सचिव द्वारा अप्रेल में सुबह पाली में शाला संचालन करने निर्देश भी जारी किए जा चुके है लेकिन जिला कार्यालय द्वारा जारी अभी तक आदेश जारी नही हुवा है।
प्रांत अध्यक्ष स्थानांतरित संगठन छ ग व्या. एल बी व समस्त संगठन व संभाग उपाध्यक्ष रायपुर छ ग शिक्षक कांग्रेस लालबहादुर साहू,प्रांतीय सचिव महादेव साहू , प्रांतीय संयोजक सरोज यादव, बी एल मंगेशकर संगठन प्रतिनिधि राकेश निषाद,हेमलता साहू इत्यादि ने बताया की जिला शिक्षा कार्यालय को अवकाश के कारण जीमेल से ज्ञापन सौप शिक्षक व छात्रों के सुरक्षा की दृष्टि से सुबह पाली में 7.30 से 11.30 तक स्कूल संचालित करने आदेश जारी करने मांग किये है।