CG NEWS: कांग्रेस नेता को दीपक बैज ने जारी किया नोटिस,जाने क्या इसके पीछे की वजह



post

पब्लिक स्वर,बिलासपुर/ सीबिलासपुर जिले में मेयर के लिए आकस्मिक अंदाज़ में अपनी दावेदारी छोड़ने वाले त्रिलोक श्रीवास को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटिस जारी किया है, जानकारी है कि त्रिलोक ने नगर निगम चुनाव में बगावत कर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रही भाई बहू का प्रचार शुरू कर दिया है। जिसके बाद प्रदेश महामंत्री मलकित सिंह गैदू ने नोटिस में तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है, ज्ञात हो कि त्रिलोक ने मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी से नामांकन जमा किया था। त्रिलोक ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी पर भाजपा के साथ मिलीभगत करने का आरोप भी लगाया था इस बीच नाम वापसी के अंतिम दिन नाटकीय अंदाज में नाम वापसी की घोषणा कर दी, कांग्रेस के अधिकृत मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक ही त्रिलोक को मीडिया के सामने लेकर आए। यहां भी त्रिलोक ने ख़ुद को बेहतर प्रत्याशी बताकर नायक की किरकिरी कर दी इसे लेकर पार्टी के कुछ नेताओं में नाराजगी की स्थिति थी।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER