पब्लिक स्वर/ केरल के कोट्टायम सरकारी नर्सिंग कॉलेज में थर्ड ईयर के छात्रों द्वारा रैगिंग के नाम पर क्रूरता करने का मामला सामने आया है जानकारी है कि सीनियर अपने जूनियर छात्रों को घंटों नग्न खड़े रखते थे साथ ही कम्पास से गहरे जख्म व वेटलिफ्टिंग डम्बल से भी क्रूरता की गई। वही फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर थर्ड ईयर के 5 आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों कि माने तो पीड़ित छात्रों के शिकायत के अनुसार रैगिंग की शुरुआत पिछले नवंबर में हुई थी इसके साथ ही छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें नग्न खड़े होने के लिए मजबूर किया गया और वेटलिफ्टिंग के लिए बने डम्बल का उपयोग करके उनके साथ क्रूरता की गई। वही आरोपों में कम्पास और इसी तरह की वस्तुओं का उपयोग करके चोटें पहुंचाना और फिर घावों पर लोशन लगाना सहित उन्हें अपने चेहरे, सिर और मुंह पर क्रीम लगाने के लिए मजबूर किया गया। वही उक्त शिकायत में आगे बताया गया कि सीनियर छात्र नियमित रूप से रविवार को शराब खरीदने के लिए जूनियर छात्रों से पैसे वसूलते थे और अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे।
फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग के नाम पर क्रूरता,पांच छात्र गिरफ्तार
