CGNEWS:ठेकेदार श्रमिक संघ भखारा द्वारा प्रत्येक माह 2 तारीख को बंद रहेगी मिस्त्री काम



post

रिपोर्ट-नितेश मानिकपुरी

 

पब्लिक स्वर भखारा-विश्वकर्मा ठेकेदार श्रमिक संघ पदाधिकारी नें मीटिंग आयोजित कर प्रत्येक माह के 2 तारीख को संपूर्ण मिस्त्री काम बंद रखने का फैसला लिया है! संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार धीवर और कोषाध्यक्ष विजय साहू नें सभी मिस्त्री भाइयों से अपील किया है कि विश्वकर्मा ठेकेदार श्रमिक संघ में अधिक से अधिक संख्या में जुड़े और यूनियन का लाभ उठाएं।उक्त अवसर पर संघ के अध्यक्ष  रामभाऊ साहू, संरक्षक प्रीतम साहू, सचिव डाकेश साहू एवं संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे!


Other

You might also like!