अन्य post authorUser 1 03 February 2025

कांग्रेस विधायक दल के नेता के बेटे ने की आत्महत्या, देखें पूरी रिपोर्ट



post



पब्लिक स्वर/ कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे आयान (18) ने पटना में सोमवार को खुदकुशी कर ली वही सूत्रों कि माने तो आयान का शव MLC आवास पर ही फंदे से लटका मिला है, फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस नेता शकील अहमद खान की आवास पर पहुंच रहे है इसके साथ ही सांसद पप्पू यादव ने X पर लिखा है कि "एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं। बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है, लेकिन एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास।"


You might also like!


RAIPUR WEATHER