Politics post authorUser 1 27 January 2025

महिला सीट पर कांग्रेस ने पुरुष को दिया टिकट : मंत्री ओपी चौधरी



post


पब्लिक स्वर,रायपुर/ छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है इसके साथ ही प्रत्याशियों की सूची भी अब जारी होने लगी है इधर भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी की है। वही कांग्रेस ने महिला सीट पर पुरुष को टिकट दिया है, इस गलती को निकालने वाले मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने बरमकेला नगर पंचायत की महिला सीट पर श्री मनोहर नायक जी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लगता है कोई टाइपिंग एरर है।भूपेश जी, सचिन जी! अगर टाइपिंग एरर होगा तो थोड़ा ठीक कर लेवें…

बता दें कि कांग्रेस ने महापौर पद के लिए कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतरा है बिलासपुर में कांग्रेस से प्रमोद नायक और भाजपा की पूजा विधानी चुनाव लड़ेंगी। राजनांदगांव में भाजपा से मधुसूदन यादव का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी से है।


You might also like!