पब्लिक स्वर,अभनपुर/ अभनपुर अंतर्गत आए दिन कही न कही अवैध कब्जे का मामला सामने आता रहता है चाहे वह सरकारी भूमि हो या किसी की स्वामी हक भूमि हो।प्रशासन को ठेंगा दिखा कर कुछ लोग खुलेआम शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहे हैं।
मामला अभनपुर के उपरपारा से सामने आया है जहां प्रधानमंत्री आवास के तहत बने रहे मकान के सामने अवैध रूप से कब्जा किया गया है,खबर के मुताबिक विकासखंड अंतर्गत वार्ड नं. 10 ऑफिस के पास उपरपारा निवासी महादेव मंडल पिता जुगल मंडल ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि ग्राम अभनपुर में मेरे स्वंय के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का निर्माण किया गया है। वही मोहल्ले के निकासी रास्ते तथा मेरे निवासरत् मकान के सामने लक्ष्मण यादव, दीपक यादव पिता अमरू यादव द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है, जिससे उन्हें आने जाने व अन्य प्रकार के कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है। उक्त मामले को लेकर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर को शिकायत पत्र देते हुए अवैध कब्जे पर रोक लगाने की अपील की है।