CG NEWS: माड़ डिविजन प्रेस टीम के कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,मोहला मानपुर/ प्रदेश के मोहला मानपुर जिला पुलिस को माड़ डिविजन के प्रेस टीम के कमांडर ने पत्नी के साथ सरेंडर किया है जानकारी है केके दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सूत्रों कि माने तो कमांडर का नाम पवन तुलावी और पत्नी का नाम पायके ओयाम है साथ ही बताया गया कि कमांडर की पत्नी केंद्रीय कमेटी सदस्य सोनू उर्फ भूपति की सुरक्षा गार्ड थी, सरेंडर करने वाला कमांडर पवन मानपुर ब्लॉक के बस्तर सीमावर्ती ग्राम दोरदे का का रहने वाला है जो अबूझमाड़ के नक्सलियों की प्रेस टीम का कमांडर था। वहीं उसकी पत्नी पायके बीजापुर के भैरमगढ़ की रहने वाली थी और वह केंद्रीय कमेटी सदस्य सोनू उर्फ भूपति की सुरक्षा गार्ड थी।


Cgpolicepublicswar

You might also like!