CG NEWS: क्लर्क की पत्नी लड़ रही सरपंच चुनाव,ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत



post

पब्लिक स्वर,रायपुर/ रायपुर जिले के सिमगा विकासखंड में सहायक ग्रेड -2 पद पर तैनात कर्मचारी द्वारा अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाने के साथ ही चुनाव प्रचार करने का मामला सामने आया है वही जानकारी है कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। इधर सूत्रों कि माने तो सिमगा विकासखंड के किरवई ग्राम पंचायत निवासी उमेश सायतोड़े की पत्नी अन्नपूर्णा सायतोड़े सरंपच के पद के लिए चुनाव लड़ रही है इधर उमेश सायतोड़े विकासखंड के ही चक्रवाय हाईस्कूल में सहायक ग्रेड -2 क्लर्क के पद पर पदस्थ है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि उमेश सायतोड़े तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर खुद चुनाव प्रचार कर रहे हैं उन्होंने गलत तरीके से अवकाश लिया है इसके साथ ही ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सरपंच प्रत्याशी के पति उमेश सायतोड़े ग्रामीणों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं और प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को मतदान से पहले एक लाख रुपए देने की बात भी कही है वही जानकारी है कि कलेक्टर से की गई शिकायत में ग्रामीणों ने सबूत के रूप में वीडियो क्लिप भी सौंपा है।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!