पब्लिक स्वर।ईरान,इजराइल और लेबनान के बीच जंग का असर अब वैश्विक बाजार में प्रभाव डालता दिख रहा है।दरअसल क्रूड ऑयल की कीमतों में भी उतार चढ़ाव हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला थम गया है और अब कीमतें फिर से बढ़ने लगी हैं। आज कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया, जिसमें डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.91% बढ़कर 74.38 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 0.55% बढ़कर 78.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। हालांकि, कुछ भारतीय राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई है।
देखिए कहां कितनी कीमतें
छत्तीसगढ़:रायपुर में आज पेट्रोल की कीमत 100.39 रुपये प्रति लीटर है।अगर पिछले 10 दिन में रायपुर में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो 100.49 रुपये प्रति लीटर से 100.39 रुपये प्रति लीटर हुई हैं।वहीं डीजल भी 93.33 रुपए प्रति लीटर हुआ है।
अरुणाचल प्रदेश: पेट्रोल 42 पैसे और डीजल 40 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 90.62 और 80.16 रुपये प्रति लीटर हो गया।
गुजरात: पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे कम होकर क्रमशः 94.66 और 90.33 रुपये प्रति लीटर हो गया।