पब्लिक स्वर,अभनपुर :- मरार पटेल समाज अभनपुर राज के अंतर्गत विभिन्न गांव में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज की आराध्य देवी मां शाकंभरी की जयंती छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पर्व छेरछेरा पुन्नी के दिन 13 जनवरी 2025 दिन सोमवार को सुबह से मनाया जावेगा।
जिसमें मुख्य रूप से मां शाकंभरी की पूजा अर्चना , हवन इत्यादि के पश्चात शोभायात्रा भंडारा -प्रसादी स्वरूप भव्य निशुल्क सब्जी वितरण, समाज प्रमुखों का सम्मान समारोह आयोजित होगी। उक्त कार्यक्रम में अभनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव ग्राम खिलोरा , तूता,खोरपा, बेलर, सलोनी, सिवनी, सुंदरकेरा सहित विभिन्न गांव में रखी गई है अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न गांव में सम्मिलित होंगे तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल , जिलापंचायत जनपद सदस्य, ग्राम सरपंच , पंचगण उपस्थित रहेंगे और भी अनेक अतिथि को आमंत्रित किया गया है ।मीडिया प्रभारी दुष्यंत पटेल ने बताया कि सामाजिक सदस्यों को सपरिवार गांव के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है ताकि कार्यक्रम को बहुत ही धूम धाम से मना सके ।