देश post authorDig yadav 23 March 2024

CG NEWS: सीबीएसई ने डमी स्कूल चलाने वाले छत्तीसगढ़ के दो स्कूलों की मान्‍यता की रद्द,देखे पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने डमी स्कूल चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द की है। इसमें छत्तीसगढ़ के दो स्कूल विधानसभा रोड स्थित वाइकन स्कूल और द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल शामिल है। वही सूत्रों कि माने तो न्यू राजेंद्र नगर स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द होने से नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 1,300 छात्रों का भविष्य अधर में है। इधर प्रबंधन ने बताया कि मान्यता रद्द होने की जानकारी मिली है, लेकिन सीबीएसई की तरफ से आफिशियली किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं आया है। नोटिस मिलने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। मान्यता रद्द करने के नोटिस में क्या कारण लिखा गया है इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्कूल में लगभग 1,300 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। उनके भविष्य को देखते हुए सीबीएसई के साथ पत्राचार करेंगे। कोचिंग करने वाले विद्यार्थी लेते हैं डमी प्रवेश नीट, जेईई समेत अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं स्कूलों में 11वीं में डमी प्रवेश लेते हैं व इन छात्रों को स्कूल में पढ़ने नहीं जाना पड़ता है। स्कूल प्रबंधन सिर्फ ऐसे छात्रों को परीक्षा के लिए बुलाता है। 11वीं की परीक्षा भी कोचिंग सेंटर में करवा लेते हैं सिर्फ बारहवीं की परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र में जाकर विद्यार्थी परीक्षा देते हैं ऐसे स्कूलों को डमी स्कूल कहा जाता है।


You might also like!


RAIPUR WEATHER