पब्लिक स्वर,रायपुर/ छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का ऐलान होने के बाद एक ओर पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हैं वही दूसरी ओर प्रत्याशियों से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है, इसी कड़ी में तिल्दा में नामांकन भरने से पहले ही प्रत्याशी का अपहरण होने का मामला सामने आया है। जानकारी है कि आरोपियों ने प्रत्याशी को फिल्मी स्टाइल में जनपद कार्यालय से अपहरण किया वही दूसरी तरफ उक्त मामले के गरमाने के बाद आरोपियों ने प्रत्याशी को रायपुर में छोड़ दिया और फरार हो गए सूत्रों कि माने तो पचरी निवासी योगेश दास गुरु गोसाई आज पंचायत चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने जनपद कार्यालय पहुंचे थे। तभी कुछ अज्ञात बदमाश जनपद कार्यालय पहुंचे और योगेश दास गुरु गोसाई का अपहरण करके फरार हो गए साथ ही जानकारी है कि पिछले कई सालों से इस पंचायत में कोई नामांकन दाखिल नहीं करता था और इस बार योगेश दास ने नामांकन भरने और चुनाव लड़ने पहुंचे थे। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे पर गंभीर आरोप लग रहे हैं वही पार्टी सूत्रों कि माने तो आरोप लगाया जा रहा है कि टिकेश्वर मनहरे ने ही योगेश दास गुरु गोसाई का अपहरण कराया है फिलहाल मामले की सूचना मिलने पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने तिल्दा थाने में केस दर्ज कराया है।
CG NEWS: नामांकन भरने से पहले ही प्रत्याशी का अपहरण,जाने क्या है इसके पीछे की वजह
