पब्लिक स्वर,रायपुर/ रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में ईवीएम मतों की गणना शुरू हो चुकी है वही बताया जा रहा है कि मत पत्रों की गिनती में भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी आगे रहे हैं, जबकि आकाश शर्मा पीछे रहे।जानकारी है कि पहले राउंड में आकाश शर्मा को 2798 वोट और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 3583 मत मिले हैं। आपको बता दें कि इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक बने हैं, उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है जिसके बाद उपचुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है ज्ञात हो कि इस सीट पर बीते 13 नवंबर को मतगणना हुई थी।