पब्लिक स्वर,अभनपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के लापरवाही और मनमानी के चलते स्कूली छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है मामला अभनपुर से लगे ग्राम संकरी का है। जहां 1 साल पूर्व से ही तात्कालिक प्रभारी प्राचार्य टिकेश्वरी श्रेया एवं व्याख्याता छन्नू लाल साहू द्वारा अध्यनरत छात्रों और शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा डॉ.भारती अग्रवाल प्राचार्य (शा.उ.मा. विद्यालय गोंडपारा अभनपुर) जांच अधिकारी नियुक्त किया गया ।
जांच अधिकारी द्वारा मामले का जांच करने पर दोनों शिक्षकों को बराबर का दोषी पाया गया। जांच अधिकारी द्वारा मामले का जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को सौंपते हुए दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही की अनुशंसा किया गया। लेकिन आज पर्यंत तक किसी उच्च अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया ।
स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा दोषी शिक्षकों को संरक्षण देकर नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।