पब्लिक स्वर/ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है वही बतादे कि उक्त पत्र में बीजेपी ने किसानों का कर्ज माफ करने, महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने, 25 लाख नौकरियों और किसानों के लिए भावांतर योजना जैसे वादे किए हैं। इसके साथ ही राज्य में स्किल सेंटर्स खोलने का भी ऐलान किया गया है इस मौके पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी स्टेट चीफ चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे। इससे पहले फडणवीस ने कहा कि ये महाराष्ट्र के पूर्ण विकास का संकल्प है संकल्प पत्र विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप है। फडणवीस ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे। महाराष्ट्र के 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।