देश post authorUser 1 14 February 2025

ईद-उल-फितर के दिन देश भर में खुले रहेंगे बैंक,जाने क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह



post

पब्लिक स्वर/ भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर की छुट्टी कैंसिल कर सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वो 31 मार्च को बैंक खुला रखेंगे बतादे कि पहले ईद-उल-फितर के अवसर पर अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे पर अब सरकार और RBI के नए निर्देश के तहत इस दिन सभी बैंक खुले रहेंगे।


ज्ञात हो कि 31 मार्च वित्तीय वर्ष 2024-25 का आखिरी तारीख है ऐसे में RBI ने यह आदेश इसलिए जारी किया है ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक सभी सरकारी लेन-देन सही तरीके से पूरे हो सकें वही RBI ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2025 को सभी बैंक जो सरकारी लेन-देन संभालते हैं वो खुले रहेंगे। पहले 31 मार्च को ईद-उल-फितर के चलते अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे वही हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में इसे बैंक अवकाश घोषित भी किया गया था हालांकि अब केंद्र सरकार और RBI के नए निर्देश के तहत इस दिन सभी बैंक खुले रहेंगे भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंक को इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है। जानकारी है कि इस दिन आयकर, जीएसटी, कस्टम और एक्साइज ड्यूटी जैसे सरकारी करों का भुगतान हो सकेगा साथ ही पेंशन भुगतान, सरकारी सब्सिडी ट्रांसफर, सरकारी वेतन और भत्तों का डिटेल्स का काम भी जारी रहेगा।


वही सूत्रों कि माने तो भारतीय रिजर्व बैंक नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के बैंक नोट जल्द ही जारी करेगा बतादे कि मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकान्त दास का स्थान लिया था, इधर केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बयान में कहा है कि इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के 50 रुपये के बैंक नोटों के समान होगा।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!