बांग्लादेश के सांसद का कोलकाता के अपार्टमेंट में टुकड़ों में मिला शव



post

कोलकाता।कोलकाता से इस वक्त हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।दरअसल कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारूल अजीम की निर्मम हत्या कर दी गई।अजीम की हत्या इतनी बुरी तरह से की गई कि उनका शव एक अपार्टमेंट में टुकड़ों में मिला।कोलकाता पुलिस के मुताबिक कुछ पेशेवरों ने इस घटना को अंजाम दिया है और बांग्लादेश पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

गौरतलब है कि अनवारूल अजीम  अजीम खुलना डिवीजन के मधुगंज के रहने वाले थे और हाल में वो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी से सांसद थे।जानकारी के मुताबिक वे इलाज को लेकर कोलकाता आए हुए थे।


Publicswar

You might also like!


RAIPUR WEATHER