अनिरुद्धाचार्य महाराज बिग बॉस 18 में नहीं होंगे शामिल, शो को लेकर कही बड़ी बात, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर/ अनिरुद्धाचार्य महाराज से बिग बॉस 18 में शामिल होने का आग्रह किया गया है वही इस बात की जानकारी मिलने के बाद प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बतादे की अनिरुद्धाचार्य का जाना शो की TRP को काफी हद तक बढावा देता पर उन्होंने बिग बॉस 18 में जाने का प्रस्ताव ठुकराते हुए अपने एक कार्यक्रम में कथा वाचन के दौरान शो में नहीं जाने की बात कही।


सूत्रों कि माने तो बिग बॉस 18 में नहीं जाने का कारण उन्होंने संस्कारों और उनकी संस्कृति को बताते हुए कहा कि उनके लिए पैसा अहमियत नहीं रखता उनके संस्कार अहमियत रखते हैं। बतादे कि महाराज ने कथा वाचन के वक्त बिग बॉस के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि बिग बॉस अच्छे लोगों की जगह नहीं है, वहां गाली गलौज करने वाले लोग जाते हैं। इसके साथ ही एक वीडियो क्लिप में अनिरुद्धाचार्य को यह बताते भी सुना गया कि उन्हें बिग बॉस 18 में आने के लिए करोड़ों रुपए का प्रस्ताव दिया गया था।


उन्होंने कथा वाचन के दौरान कहा कि “बिग बॉस में मुझे बुलाया, कि गुरुजी आप आइए करोड़ों रुपए का प्रस्ताव है पर मैंने उसे ठुकरा दिया, मैंने स्वीकार नहीं किया। क्योंकि वह मेरी संस्कृति और संस्कारों से मैच नहीं कर रहा, पैसा अहमियत नहीं रखता, मेरे संस्कार अहमियत रखते हैं। मैंने कहा कि वो जो बिग बॉस है, प्रोग्राम है, वहां पर गाली-गलौच वाले लोग रहते है। वो संस्कारी लोग नहीं होते इसलिए मेरा वहां जाना सही नहीं होगा इसलिए मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया। उक्त वीडियो में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि “अगर पैसों का लालच होता तो करोड़ों का ऑफर था, मैं कर लेता। पर नहीं, मेरा धर्म, मेरी संस्कृति, मेरे संस्कार पैसों से आगे हैं।” वही उक्त वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग गुरुजी की तारीफें करते नहीं थक रहे। इस दौरान एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “आप बिग बॉस में इसलिए नहीं गए क्योंकि वहां पर आप एक्सपोज हो जाएंगे।” एक फॉलोअर ने लिखा, “अरे गुरुजी वहां नॉन वेज खाना भी एक ही किचन में बनता है, बड़ा मुश्किल काम हो जाता आपके लिए।” एक शख्स ने कमेंट किया, “वहां आपकी सारी पोल खुल जाती गुरुजी।


You might also like!