CG NEWS: अज्ञात ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस



post



पब्लिक स्वर,बालोद/ बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात ने ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के चिखलाकसा और कारूटोला गाँव के बीच दल्लीराजहरा से दुर्ग जा रही ट्रेन के सामने आकर युवक ने खुदखुशी कर ली। जिससे उसकी गर्दन और धड़ अलग हो गए इधर मौके पर पहुंची दल्लीराजहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है, और आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। वही मौके से साइकिल और एक झोला भी मिला है जिसके चलते पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।


Cgpolicepublicswar

You might also like!


RAIPUR WEATHER