राजधानी में रावण मैदान में हुआ हादसा, ऊपर से नीचे गिरा व्यक्ति



post

पब्लिक स्वर,रायपुर।दशहरा के दिन आज राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी में बड़ा हादसा हो गया है।दरअसल WRS कॉलोनी के रावण मैदान में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि वो व्यक्ति कोई कर्मचारी है जो किसी कार्य से मंच के ऊपर चढ़ा था जिसके बाद करेंट की चपेट में आने से वो ऊपर से नीचे गिर गया। वहीं हादसे के बाद उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से अस्पताल रेफर कर दिया गया है।



PPUBLICSWARNEWS CGNEWS RAIPURNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER