अन्य post authorUser 1 02 February 2025

मोबाइल फोन की बैटरी से खेलने दौरान दो नाबालिगों के साथ हुआ हादसा, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर/ पटनागढ़ पुलिस सीमा के अंतर्गत पादिल गांव में रविवार दोपहर एक मोबाइल फोन की बैटरी फटने से दो नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है, बताया जा रहा है कि घायल बच्चों की पहचान रंजीत डलाई और जवाहर सनद के रूप में हुई है। सूत्रों कि म ए तो दोनों बच्चे अपने घर के पास मोबाइल फोन की बैटरी से खेल रहे थे इस दौरान उसमें विस्फोट हो गया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए, इधर गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को तुरंत पटनागढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें बोलांगीर जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उक्त मामले की सूचना मिलते ही पटनागढ़ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।


You might also like!