Politics post authorDig yadav 27 September 2024

विधानसभा चुनाव की आवेशपूर्ण स्थिति के बीच...कांग्रेस ने 6 साल के लिए 13 नेताओं को किया निष्कासित, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर/ हरियाणा विधानसभा चुनाव की आवेशपूर्ण स्थिति के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अधिसूचना जारी करते हुए 13 नेताओं और कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, बतादे कि कांग्रेस की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विभिन्न संचार माध्यमों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कुछ नेता पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ विधानसभा चुनाव में सक्रियता दिखा रहे थे, जिसके कारण पार्टी में अनुशासनहीनता बढ़ रही थी जिसको देखते हुए 13 नेताओं को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया गया है। सूत्रो की माने तो कांग्रेस ने गुहला (एससी) निर्वाचन क्षेत्र के नरेश धांडे, जिंद के प्रदीप गिल, पंडरी के सज्जन सिंह ढुल और सुनीता बटन, निलोखेरी (एससी) के राजीव ममुराम गोंदार और दयाल सिंह सिरोही, पानीपत ग्रामीण के विजय जैन, उचाना कलां के दिलबाग संदील, दादरी के अजीत फोगाट, भिवानी के अभिजीत सिंह, बवानी खेड़ा (एससी) के सतबीर रात्रा, पृथला के नीतू मान और कलायत निर्वाचन क्षेत्र के अनिता ढुल्ल बड़सीकरी को निष्कासित कर दिया है। ज्ञात हो कि हरियाणा कांग्रेस में लंबे समय से गुटबाजी की जानकारी सामने आती रही है वही कांग्रेस का मानना है कि हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसी बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को 13 बागी नेताओं को निष्कासित करके हर किसी को चौंका दिया। जानकारी हैं कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होंगे। जबकि, नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को होना है।



You might also like!


RAIPUR WEATHER