देश post authorDig yadav 30 September 2024

हर दिन नया रिकॉर्ड बनाने के बाद बुरी तरह टूटा सेंसेक्स-निफ्टी,जाने क्या है शेयर बाजार का हाल



post

पब्लिक स्वर/ शेयर बाजार में बीते सप्ताह से लगभग हर रोज सेंसेक्स-निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बना रहा था लेकिन इस बीच सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दोनों इंडेक्स बुरी तरह टूट गए, बताया जा रहा है कि मार्केट ओपन होने के साथ एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा फिसल गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी 140 अंकों से नीचे जा गिरा। सूत्रों कि माने तो Sensex ने अपने पिछले बंद 85,571 की तुलना में गिरावट के साथ 85,208 के स्तर पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में ये 744.99 अंक के करीब फिसलकर 84,824.86 के स्तर पर आ गया, वही सेंसेक्स की तरह ही Nifty भी बुरी तरह टूटा और अपने पिछले बंद 26,178.95 के स्तर से गिरावट लेते हुए 26,061 पर ओपन हुआ और देखते ही देखते 211.75 अंक टूटकर 25,967.20 के स्तर पर आ गया।


साथ ही बताया जा रहा है कि दोपहर 12.30 बजे तक ये गिरावट और बढ़ गई इस दौरान जहां सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरकर 84,530.32 के स्तर तक पहुंच गया वहीं दूसरी ओर निफ्टी 284 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 25,882 के स्तर तक आ गया। साथ ही जानकारी है कि शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर लिस्टेड टॉप-30 लार्जकैप कंपनियों में से 23 कंपनियों के शेयर खबर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे वही सबसे ज्यादा ICICI Bank Share टूटा था और ये 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1283 रुपये पर पहुंच गया था। इसके साथ ही Axis Bank Share में 1.63 फीसदी की गिरावट आई और ये 1251.40 रुपये पर आ गया वही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का शेयर भी 1.81 फीसदी गिरकर 2997 रुपये पर कारोबार कर रहा था तो दूसरी तरफ टाटा मोटर्स का शेयर 1.20 फीसदी टूटकर 980 रुपये पर आ गया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक BSE Midcap 146.85 अंक गिरकर 49,343 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की बात करें, तो Phoenix Ltd Share 5.93 फीसदी फिसलकर 1773.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, साथ ही Bharti Hexacom Share में 3.46 फीसदी की गिरावट आई और ये 1449.95 रुपये पर आ गया। वही BHEL Share भी बुरी तरह टूटा और 3.44 फीसदी गिरकर 277.75 रुपये पर, MaxHealth Stock 2.48 फीसदी बिखरकर 970.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी तरफ स्मालकैप कैटेगरी देखें तो सप्ताह के पहले दिन सबसे ज्यादा गिरावट KamoPaints Share में आई और ये मार्केट खुलने के साथ ही 20 फीसदी के गिरावट के साथ 37.32 रुपये पर आ गया इसके साथ ही RELTD Share भी 4.99 फीसदी टूटकर 139.04 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। भारतीय शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के संकेत पहले ही मिलने लगे थे असल में ग्लोबल इंडिकेट्स जापान के चलते सुस्त दिख रहे थे और जब बाजार खुला इसका असर साफ दिखाई देने लगा, ग्लोबल मार्केट की अगर बात करें तो जापान के स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली और Nikkei Index 4 फीसदी तक टूटा। जापानी शेयर बाजार में गिरावट के पीछे वहीं जारी राजनीतिक उथल-पुथल का बड़ा रोल माना जा सकता है।


You might also like!