देश post authorPublic Swar Desk 04 April 2024

कांग्रेस छोड़ने के बाद गौरव वल्लभ ने थामा BJP का दामन,कहा मैंने अपनी व्यथा बताई थी



post

पब्लिक स्वर,नई दिल्ली।कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे गौरव वल्लभ ने आज सुबह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है।उन्होंने कहा कि मैंने सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर कांग्रेस पार्टी को छोड़ने की व्यथा बताई थी आगे उनका कहना था कि जब विपक्षी पार्टियां सनातन धर्म पर गलत टिप्पणियां कर रही है तब भी कांग्रेस चुप है।यह तक कि राम मंदिर का न्यौता मिलने पर अविकार करना भी समझ के बाहर है।  


You might also like!